खबरिस्तान नेटवर्क: आज संविधान निर्माता डॉ. भीम. आर अंबेडकर जयंती के मौके पर जालंधर की अलग-अलग पार्टियां जालंधर के डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक पर पहुंचकर संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने पुष्प भी अर्पित किए और सभी लोगों को संविधान का पालन करने की अपील की। इस मौके पर पंजाब के वित्त मंत्री डॉ. हरपाल सिंह चीमा भी मौके पर पहुंचे और डॉ. भीम राव अंबेडकर की जंयती पर सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के द्वारा दिया गया बयान एक साजिश है। ऐसे बयान देकर वह झूठी प्रसिद्धि हासिल करना चाहते हैं।
प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर बोले हरपाल सिंह चीमा
प्रताप सिंह बजाव के ऊपर कार्रवाई पर भी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बात की। उन्होंने कहा कि इस बयान को देकर उन्होंने भारतीय अखंडता पर सवाल खड़ा किया है। उन्हें यह जानकारी भारतीय एजेंसी और पुलिस से शेयर करनी चाहिए थी। वहीं यदि वह झूठ बोल रहे हैं तो भी यह बहुत गलत है। इसके लिए उन्हें पंजाब पुलिस के पास जाकर बंब के बारे में जानकारी देनी चाहिए। वहीं इस बात पर कांग्रेस पार्टी का भी कोई बयान नहीं आया है। उनकी इस बात पर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी होगी।
बता दें कि बाजवा ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिसमें 18 इस्तेमाल हुए हैं और 32 अभी बाकी हैं। जिसके बाद इसी सिलसिले में पुलिस उनके घर पर पहुंची थी।
कई नेता पहुंचे श्रद्धांजलि अर्पित करने
इस दौरान मनोरंजन कालिया, सुशील रिंकू, शीतल अंगुराल समेत कई नेता भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।