ख़बरिस्तान नेटवर्क : मनोरंजन कालिया के ऊपर हुए हमले के बाद भाजपा ने पंजाब सरकार के खिलाफ हमला बोल दिया है। सुनील जाखड़ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी है। अगर कोई पुलिस अधिकारी कुछ करना चाहता है तो उसका ट्रांसफर करा दिया जाता है। भाजपा ने जालंधर में श्री राम चौक पर धरना प्रदर्शन किया।
पंजाब में पश्चिम बंगाल जैसा हाल
केंद्रीय एजेंसियां अपना काम कर रही है। केंद्र सरकार हमेशा पंजाब को लेकर अलर्ट भेजती रहती है। पंजाब का हाल बंगाल की तरह हो रहा है। जहां AAP विपक्ष को डराना चाहती है। जाखड़ ने कहा- NIA तो आएगी ही, क्योंकि उनका काम है। पंजाब के लोगों की जिम्मेदारी है एजेंसियों के पास।
पंजाब में गैंगस्टर पनप रहे हैं
जाखड़ ने कहा कि पंजाब पुलिस सिर्फ अब जानी नुकसान का इंतजार कर रही है। सबसे पहले मोहाली के पुलिस हेडक्वार्टर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ। इस हमले के बाद ही सीएम मान ने अपने घर को सेफ कर लिया। पर अब पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर हाथों से निकल चुका है। पंजाब में गैंगस्टर पनप रहे हैं और यह एक शातिर दिमाग वाले की चाल है।
रात 2 बजे की है घटना
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले हमलावर मनोरंजन कालिया के घर की रेकी करते हैं। फिर उसके बाद करीब 2 बज कर 3 मिनट पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो जाते हैं। इस दौरान जोरदार धमाका होता है और चिंगाड़ियां भी निकलती हैं। इस धमाके से पूर्व मंत्री के घर के अंगन में काफी तबाही हुई है। हालांकि, किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
कालिया की हटाई गई थी सुरक्षा
कालिया ने बताया कि उनके घर पर जब देर रात 2 बजे घर के बरामदे में धमाका हुआ तो उन्हें लगा कि शायद ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से धमाका हुआ है, लेकिन जब उन्हें लोगों ने बताया कि ग्रेनेड अटैक हुआ है तो देखा कि धमाके से घर का दरवाजा टूट गया और गाड़ी डैमेज हो गई। घटना के बाद उन्होंने गनमैन को थाने भेजा। घटना थाने से महज 150 मीटर दूरी पर हुई है। पहले उनके घर के पास पीसीआर की टीम तैनात रहती थी, लेकिन अब हटा दी गई है।
100 मीटर की दूरी पर ही है पुलिस स्टेशन
मनोरंजन कालिया के घर से 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस स्टेशन है। बावजूद इसके हमलावर ई-रिक्शा पर आते हैं और ग्रेनेड फेंक कर निकल जाते हैं। पुलिस ने आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। फारेंसिक टीम ने घटना से सेंपल ले लिए हैं, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने ग्रेनेड अटैक की पुष्टि नहीं की है।