ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में सोमवार देर रात करीब 1 बजे भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। इस दौरान कालिया घर में सो रहे थे और धमाके की आवाज सुनकर दहशत में आ गए। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं।
कालिया की हटाई गई थी सुरक्षा
कालिया ने बताया कि उनके घर पर जब देर रात 1.30 बजे घर के बरामदे में धमाका हुआ तो उन्हें लगा कि शायद ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से धमाका हुआ है, लेकिन जब उन्हें लोगों ने बताया कि ग्रेनेड अटैक हुआ है तो देखा कि धमाके से घर का दरवाजा टूट गया और गाड़ी डैमेज हो गई। घटना के बाद उन्होंने गनमैन को थाने भेजा। घटना थाने से महज 150 मीटर दूरी पर हुई है। पहले उनके घर के पास पीसीआर की टीम तैनात रहती थी, लेकिन अब हटा दी गई है।
100 मीटर की दूरी पर ही है पुलिस स्टेशन
मनोरंजन कालिया के घर से 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस स्टेशन है। बावजूद इसके हमलावर ई-रिक्शा पर आते हैं और ग्रेनेड फेंक कर निकल जाते हैं। पुलिस ने आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। फारेंसिक टीम ने घटना से सेंपल ले लिए हैं, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने ग्रेनेड अटैक की पुष्टि नहीं की है।
बाजवा और मजीठिया ने सीएम पर साधा निशाना
मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले के बाद कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने सरकार पर निशाना साधा है। प्रताप बाजवा ने एक्स पर लिखा कि मनोरंजन कालिया के घर पर हमला मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में बढ़ती हिंसा की याद दिलाता है। जब से उन्होंने पद संभाला है, तब से कई धमाके हुए हैं, जिनमें मई 2022 में मोहाली आरपीजी हमला और 2024 के अंत में पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमलों की सीरीज शामिल है।
वहीं बिक्रम मजीठिया ने एक्स पर लिखा कि पंजाब में ग्रेनेड हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस थानों के बाद अब राजनीतिक नेताओं के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। कल देर रात भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ। गौरतलब है कि मनोरंजन कालिया का घर पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे हमले पंजाब के सांप्रदायिक सद्भाव पर हमला हैं और पंजाब को एक अंधकार युग की ओर ले जाएंगे।
भाजपा नेता पहुंचे कालिया के घर
भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि ई-रिक्शा में सवार व्यक्तियों द्वारा कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक किया है। घटना से खिड़कियां के शीशे और दरवाजा टूट गए और उनकी गाड़ी डैमेज की गई। ग्रेनेड अटैक पंजाब में पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले अमृतसर में मामला सामने आ चुका है, लेकिन अब भाजपा के सीनियर नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं शीतल अंगुराल ने कहा कि पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड अटैक निंदनीय है। भाजपा नेता कभी इन घटनाओं से नहीं डरती। जालंधर शहर में कुछ दिनों पर एक बार फिर से ग्रेनेड अटैक की घटना सामने आई है। पंजाब पहले ही इन घटनाओं को निकल चुका है, लेकिन अब दोबारा से पंजाब के माहौल को खराब करने की साजिश रची जा रही है।