ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में आज बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कार्यकारी इंजीनियर शहरी सब-डिवीजन श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि 132 केवी सब-स्टेशन श्री मुक्तसर साहिब से 11 केवी बस बार-2 को नया ब्रेकर जोड़ने के लिए 11 केवी संगूधौण एपी , 11 केवी टाउन, डीकेएस एन्क्लेव, गुरदेव विहार सेक्टर 2, पार्क डिस्पोजल, रेलवे रोड, थांदेवाला यूपीएस की बिजली सप्लाई शनिवार 19 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
गुरदासपुर में भी लगेगा कट
इसके साथ ही गुरदासपुर में भी बिजली कटौती होगी। जानकारी के अनुसार पावरकॉम गुरदासपुर से संबंधित सिटी फीडर की बिजली सप्लाई 19 अप्रैल को बंद रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी शहरी गुरदासपुर इंजीनियर भूपिंदर सिंह कलेर ने बताया कि सिटी फीडर बंद होने के कारण प्रेम नगर क्षेत्र, बीज वाली मार्केट, लाइब्रेरी चौक से हनुमान चौक, बाटा चौक व इमामवाड़ा चौक तक के क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
जालंधर में भी रहेगी बिजली गुल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जालंधर शहर में भी बिजली गुल रहेगी। बताया जा रहा है कि रविवार 20 अप्रैल को 11 केवी नेहरू गार्डन रोड फीडर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगा, जिसके कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि सेंट्रल टाउन, शास्त्री मार्केट, पुराना जवाहर नगर, गोबिंदगढ़, लाडोवाली रोड, नेहरू गार्डन रोड, मंडी फेंटन गंज, प्रेम नगर, शर्मा मार्केट, कृष्णा नगर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।