ख़बरिस्तान नेटवर्क : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में अब पंजाब पुलिस के 7 कर्मचारियों का पोलीग्राफी टेस्ट यानि के लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाया जाएगा। मोहाली की कोर्ट ने निलभ किशोर ने सरकारी वकील के साथ मिलकर इसकी मांग की थी। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
6 पुलिसकर्मियों ने टेस्ट के लिए दी सहमति
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस के जिन कर्मियों का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा उनमें सब इंस्पेक्टर जगतपाल जग्गू, एसएसआई मुख्तियार सिंह, कांस्टेबल सिमनरजीत सिंह, कांस्टेबल हरप्रीत सिंह, कांस्टेबल बलविंदर सिंह, कांस्टेबल सतनाम सिंह और कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के नाम शामिल हैं। इन सभी ने पॉलीग्राफ के लिए अपनी सहमति दे दी है।
ऐसे करता है पॉलिग्राफ टेस्ट
पॉलीग्राफ टेस्ट एक ऐसा डिवाइस होता है जो व्यक्ति के फीजिकल रिएक्शन को मापता है। जब उनसे सवाल पूछते हैं तो यह हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और सांस लेने जैसे रिएक्शन को रिकॉर्ड करता है। जो झूठ बोलने पर बदल जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए कोर्ट से मंजूरी लेनी पड़ती है।
जेल इंटरव्यू से जुड़ा है मामला
आपको बता दें कि साल 2022 में लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब की जेल से एक निजी चैनल को जेल से इंटरव्यू दिया था। हाईकोर्ट की दखलअंदाजी के बाद पंजाब सरकार ने डीएसपी गुरशेर सिंह समेत 6 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था।