गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अभी तक तत्कालीन SSP पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। जेल में अपराध होने पर जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया जाता है। पर SSP पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया है।
10 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
हाईकोर्ट ने इस सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस से सवाल भी किए। कोर्ट ने पूछा कि पंजाब पुलिस को गैंगस्टर के इंटरव्यू के बारे में कैसे पता चला। मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।
7 पुलिस अधिकारियों को कर चुकी है सस्पेंड
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर चुकी है। जिसमें 2 DSP भी शामिल हैं। हाईकोर्ट लगातार इंटरव्यू में शामिल उन सभी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए कह चुका है।
14 मार्च 2023 को सामने आया था इंटरव्यू
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2023 में 14 मार्च को एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उसने सिद्धू मूसेवाला के हत्या करने की बात को स्वीकार किया था। इंटरव्यू में उसने कई खुलासे भी किए थे। इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद ही पंजाब पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।
खुद बताया था जेल में कैसे आता है मोबाइल
लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में जेल के अंदर से इंटरव्यू देने का सबूत भी दिया था। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी।