ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हासिल लगी है। पुलिस ने खुफिया जानकारी के मदद से 13 आतंकियों और हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि 2 आतंकी मॉड्यूल के साथ 13 आतंकियों को पकड़ा है, इनमें एक नाबालिग भी है।
आतंकियों के निशाने पर थे पुलिस स्टेशन
डीजीपी ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से चलाए जा रहे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। यह आतंकी मॉड्यूल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारों पर आतंकी गतिविधियां कर रहे थे। इन आतंकियों के निशाने पर कई पुलिस स्टेशन और लोग थे। पर पुलिस ने उससे पहले ही इन सभी को अरेस्ट कर लिया। आतंकियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा
रॉकेट लॉन्चर समेत IED बरामद
पुलिस ने आतंकियों से 2 RPG लॉन्चर, 2 IED, हैंड ग्रेनेड, 2 किलो रिमोट कंट्रोल RDX, 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए हैं।