ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के बस स्टैंड पर DSP नरेश डोगरा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ रेड की। इस दौरान उन्होंने सभी यात्रियों के समान की तलाशी ली। साथ ही आने जाने वाली सभी बसों को रोक कर इसकी भी चेकिंग की गई । DSP ने अधिकारियों को आजकल हो रहे सड़क हादसे को लेकर हिदायतें दी और कहा कि कोई भी दुर्घटना हो तो उसमे पहला काम घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना होगा।
इन बसों को किया चेक
जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि जम्मू, पठानकोट, गुरदासपुर के लगते बॉर्डर से आने वाली बसों की चेकिंग की जा रही है। इस समय बस स्टैंड को सील किया गया और फिर जांच की गई। इस जांच में ऑटो चालकों के डॉक्यूमेंट्स को भी चेक किए गए। आजकल ऑटो चालक गलत दिशा में गाड़ी ले आते है जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की भी गहनता से तलाशी ली जा रही है।
DSP का कहना है कि ये कार्रवाई शहर में बढ़ते भीड़ को कम करने के लिए की जा रही है। बस स्टैंड के पांचों गेटों को बंद किया गया है। जो बस आ रही है या जा रही है सभी की चेकिंग की जा रही है। ये चेकिंग अब जारी ही रहेगी और पूरी कोशिश रहेगी कि किसी को भी कोई दिक्कत न आए।