ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार के छपरा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है । जहां रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। तभी पीछे से अचानक एक ट्रेन आ गई और दोनों इसके चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान हो गई है। दोनों कोरिया पश्चिमवारी गांव के निवासी थे। इनमें से एक का नाम कल्लू कुमार (17) और दूसरे का नाम दीपक कुमार (20) है। दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। एक मोबाइल से शूट कर रहा था तो वही दूसरा एक्टिंग कर रहा था। पीछे से बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आई और दोनों को चपेट में ले लिया। इस हादसे का मंजर बहुत ही दर्दनाक था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनों में छाया मातम का माहौल
सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई। वहीं दूसरी और मृतकों के फोन से इस हादसे की जानकारी परिजनों तक पहुंचाई गई। इस खबर से वे सब सदमे में है। उनका रो-रो का बुरा हाल है।