बिहार के सारण और छपरा में चुनाव बाद हिंसा के बीद दो दिनों के लिए एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जानकारी मुताबिक छपरा में आरजेडी और बीजेपी समर्थकों में फायरिंग हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी आरजेडी के समर्थक बताए जा रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार सुबह मुफस्सिल थाना के तेलपा भिखारी चौक के पास वारदात हुई। मृतक की पहचान चंदन राय के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान गुड्डू राय, मनोज राय के रूप में हुई है। एक घायल को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, दूसरे की हालत ठीक है।
दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा
लोग दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे हैं। एसपी गोरव मंगला ने खुद मार्चा संभाल रखा है। लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। एसपी ने कहा है कि एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए छपरा में इंटरनेट बंद किया जाएगा।
बीजेपी और आरजेडी समर्थकों में हुई झड़प
जानकारी मुताबिक, मामले को लेकर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि कल वोटिंग के दौरान बीजेपी और आरजेडी समर्थकों में झड़प हुई थी। आज उसी की प्रतिक्रिया में फायरिंग हुई है। सारण के डीएम अमन समीर ने मौत की बात स्वीकार की है। कई राउंड गोली चलाई गई है। कल(20 मई) रोहिणी आचार्य के बूथ संख्या 118 पर आने पर चुनाव के दौरान तनाव बढ़ा था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई थी।