खबरिस्तान नेटवर्क: आज सुबह कपूरथला में दो लोगों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है। मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने गए दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मजदूरों को 11,000 वोलेट की हाई वोल्टेज तारों से करंट लगा जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों मृतक मजदूरों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र महेश कुमार और सचिन पुत्र चानकगी राम के तौर पर हुई है। दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले बता जा रहे थे। पिछले कई सालों से जालंधर के चुगिटी रोड गौशाला इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे।
स्कूल से आया था फोन
इस मामले में जानकारी देते हुए मृतकों के मामा ने बताया कि सैनिक स्कूल से उन्हें फोन आया था। उन्हें फोन करके बोला गया था कि आपको मधुमक्खी के छत्ते में से शहद निकालना है। वो साल में दो बार स्कूल से शहद निकालते थे और यह काम वो लंबे समय से कर रहे थे। शनिवार को वो जब शहद निकालने के लिए स्कूल आए तो मधुमक्खी का छत्ता ऊंचाई पर लगा हुआ था। इसके लिए उन्होंने लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल किया। इस दौरान वह लोहे की सीढ़ी के पास से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज तारों से टकराए। तेज करंट के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
इस हादसे के कारण दोनों मजदूरों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दिनेश के पत्नी और चार छोटे बच्चे इस खबर के बाद सदमे में हैं दूसरे मजदूर सचिन के भी तीन बच्चे हैं। सुत्रों की मानें तो हाल ही में दिनेश की पत्नी और बच्चे गांव में गए थे। इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।