ख़बरिस्तान नेटवर्क : बांग्लादेश में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाबेश को वीरवार दोपहर को उनके घर से किडनैप किया गया था और उसके बाद उनके साथ मारपीट की गई थी। उन्हें इतना मारा गया कि उनकी मौत हो गई। वे बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बीराल इकाई के उपाध्यक्ष थे। हिंदू समुदाय में उनकी बड़ी पकड़ थी।
दो बाइक पर आए थे किडनैपर्स
भाबेश की पत्नी शांतना ने बताया कि वीरवार 4 बजे के करीब उनके पति के फोन पर कॉल आई। फोन करने वाला सिर्फ जानना चाहता था कि वह घर पर हैं या नहीं। करीब आधे घंटे बाद 2 बाइक पर 4 लोग आए और उन्होंने जबरदस्ती भाबेश को उठा लिया और अपने साथ ले गए।
अधमरा कर घर भेजा
इसके बाद उन्हें नराबाड़ी गांव में ले जाया गया, जहां उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। शाम को ही हमलावरों ने उनको जख्मी हालत में घर पर भिजवा दिया। जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। इसके बाद दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।