अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में पुलिस ने तमिलनाडु से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को धमकी भरे ई-मेल भेजे थे। वही इसके बाद अब जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर को लेकर पुलिस स्तर्क हो गई है। जिसके कारण अब पुलिस ने देवी तालाब मंदिर की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।
सिक्योरिटी के लिए 8 मुलाजिम तैनात
जानकारी देते हुए एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मंदिर कि मंदिर की सिक्योरिटी के लिए 8 मुलाजिम तैनात है। साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालु के बैग की तालाशी के बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। वहीं मंदिर में 3 महिला मुलाजिम भी तैनात किए गए जो कि महिलाओं की जांच करने के बाद मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति देती है। अमरनाथ यात्रा को लेकर सिक्योरिटी के पुख्त प्रबंध किए गए है।
धमकी भरे ई-मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को 14 जुलाई से अब तक SGPC को पांच धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं, जिनमें गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी। जिसके बाद अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया। वही आज तमिलनाडु से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।