पंजाब के श्री मुक्तसर में आज बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उप मुख्य अभियंता/वंड हल्का पीएसपीसीएल मण्डल श्री मुक्तसर साहिब द्वारा बताया गया है कि 132 के.वी. एस/एस श्री मुक्तसर साहिब से चलने वाला फीडर 11 केवी है। संगूधौन, टाउन, ठंडेवाला यूपीएस, दरबार साहिब, इंडस्ट्रियल, रेलवे रोड, गुरदेव विहार, डीकेएस। एन्क्लेव और पार्क डिस्पोजल फीडरों की बिजली आपूर्ति आज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी।
इससे पहले 11 के.वी. अबोहर फीडर एवं 11 के.वी. बस्ती हजूर सिंह फीडर के आवश्यक रखरखाव के कारण 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।