ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में 4 मंजिला इमारत गिर गई है। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। आशंका है कि मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। बचाव कार्य जारी है।
आंधी-तूफान के बाद गिरी 4 मंजिला इमारत
जानकारी से पता चलता है कि ढही इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। पुलिस ने बताया कि घटना कल शाम की है। हमें शाम 7 बजे सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि आंधी-तूफान के कारण छह मंजिला इमारत ढह गई थी। हादसे में 22 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए थे। जिसमें से 14 लोगों को रेस्क्यू कर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया।
पिछले हफ्ते भी हुआ था ऐसा ही हादसा
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन इमारत आंधी-तूफान के कारण ढह गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।