खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के मौसम को लेकर अभी हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। मौसम विभाग की ओर से राज्य के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ-साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी हुई है। विभाग के अनुसार पंजाब के बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, लुधियाना, अमृतसर में अलर्ट जारी किया है। पंजाब भर में मौसम का मिजाज भी बदला है इसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है।
13 जिलों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी
वहीं आज पंजाब के 13 राज्यों में तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी हुआ है। 8 जिले पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, रुपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ और नवां शहर में बारिश और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में बारिश और तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पंजाब में 40 किमी रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी।