ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा शहर हैमिल्टन के निकट एक पंजाबी लड़की की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक लड़की की पहचान 21 साल की हरसिमरत रंधावा के रूप में हुई है, जो कनाडा के ओंटारियो के हेमिल्टन स्थित मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार घटना के समय हरसिमरत बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी, लेकिन तभी उसे गोली लगी।
कार सवारों ने एक दूसरे पर चलाई गोली
वहीं पुलिस ने बताया दो कार सवारों ने एक दूसरे पर गोली चलाई थी। इसी गोलीबारी की चपेट में हरसिमरत आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक पोस्ट में लिखा कि 'हम भारतीय स्टूडेंट हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से दुखी हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, वह बेगुनाह पीड़ित थी, जो बस स्टॉप पर हुई गोलीबारी के बीच फंस गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हम पीड़िता के परिवार के संपर्क में हैं और सभी जरूरी मदद कर रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।