खबरिस्तान नेटवर्क: गुरदासपुर से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। जहां 4 बहनों के इकलौते भाई ने खौफनाक कदम उठा लिया है। सुत्रों की मानें तो गुरदासपुर के गांव पाहड़ा में एक युवक ने जहरीली दवा खाकर अपनी जान दे दी है। मरने वाले युवक का नाम सुरजीत रात बताया जा रहा है। उसकी उम्र 26 साल है और पिता का नाम सुरजीत रात बताया जा रहा है। सरवन के घर वालों ने यह आरोप लगाया है कि उनके गांव का एक व्यक्ति और उसकी पत्नी घर पर आए थे। उन्होंने बेटे के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी।
धमकियों के डर से निगली दवा
वहीं सामने आई जानकारी के अनुसार, यह मामला प्यार का भी है। सरवन के पिता सुरजीत राज और उसकी बहनों ने बताया कि युवक ने धमकियों से डर के कारण जहरीली दवा खा ली। सरवन अपने माता-पिता का इकलौता ही बेटा और 4 बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता गैस एजेंसी में काम करते थे और वह खुद जेसीबी चलाता था।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिवार वालों ने मांग की है कि सरवन की मौत के लिए जो लोग जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। ऐसे में पुलिस ने परिवार वालों के बयान पर दंपत्ति और एक लड़की के खिलाफ आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है।