खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाबी एक्टर गुग्गू गिल आज अमृतसर के हरमिंदर साहिब में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरु घर में माथा टेका और सभी लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने वाहेगुरु जी का शुक्रिया करते हुए कहा कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'शौंकी सरदार' से पहले गुरु चरणों में अरदास करने के लिए आए हैं ताकि फिल्म सफल रहे और उनको दर्शकों का आशीर्वाद मिल पाए।
गुरु चरणों में टेका माथा
मीडिया के साथ बात करते हुए एक्टर ने कहा कि गोल्डन टैंपल में माथा टेकने की उनकी पुरानी इच्छा थी। आज उन्हें यह सौभाग्य मिला है। उन्होंने गुरु चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आधात्मिक ऊर्जा के साथ वह अपनी फिल्म की प्रमोशन और रिलीज की तैयारी शुरु कर देंगे।
सिनेमा के जरिए मिलेगा लोगों को संदेश
पंजाबी सिंगर ने कहा कि वह हमेशा ऐसे किरदारों को ही करना चाहते हैं जो समाज में पॉजिटिव संदेश दें। उन्होंने अपनी फिल्मों 'सिकंदर', 'बदला जट्टी दा', 'जट्ट ते जमीन' को याद करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास रही क्योंकि इसमें उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। आगे एक्टर ने कहा कि अगर उन्हें भविष्य में मौका मिले तो वो सिख इतिहास के महान योद्धा हरी सिंह नलवा पर फिल्म करेंगे और उनका किरदार निभाना चाहेंगे। सिख इतिहास की ऐसी कई गाथाएं हैं जो कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने में खास भूमिका निभाएंगी।
युवाओं को दिया नशे से बचाने का संदेश
एक्टर ने पंजाब में फैल रही नशाखोरी पर भी चिंता जताते हुए कहा कि आज की युवाओं की रग-रग में नशा फैल रहा है जो बहुत ही दुख दायक है। उन्होंने पेरेंट्स से यह अपील भी की है कि वे अपने बच्चों को खेलों और क्रिएटिव गतिविधियों की ओर लेकर जाएं ताकि वह नशे से बच पाएं और समाज के निर्माण में पॉजिटिव योगदान दें। आगे एक्टर ने कहा कि सिर्फ सरकारें या समाजसेवी संस्थाएं अकेले नशा मुक्त समाज नहीं बना पाएगी। इसके लिए आम लोगों को भी जागरुक होना पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जन जागरुकता से ही नशे से मुक्ति मिल पाएगी।
16 मई को रिलीज होगी फिल्म
इस दौरान गूग्गू गिल ने कहा कि फिल्म 'शौंकी सरदार' 16 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पंजाबी के म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज बब्बू मान और गुरु रंधावा के साथ दिखेंगे।