ख़बरिस्तान नेटवर्क : वक्फ संशोधन बिल पर गुरुवार को दूसरे दिन भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी रही। ये सुनवाई करीब 1 घंटे तक चली। इस दौरान कोर्ट ने फिलहाल वक्फ कानून पर स्टे नहीं लगाया है। कोर्ट ने केंद्र को इस कानून पर जवाब देने के लिए 7 दिनों का वक्त दिया है। ये वक्त उन्होंने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के कहने पर दिया है।
इस दिन होगी अगली सुनवाई
बता दें कि केंद्र के जवाब के बाद याचिककर्ताओं को उनका जवाब देने के लिए 5 दिन का समय दिया जाएगा। इस केस की अगली सुनवाई 5 मई को 2 बजे होगी। नए वक्फ कानून के खिलाफ 70 याचिकाएं दायर हो चुकी है जिनमें से कोर्ट 5 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। उनका कहना है कि इतनी सारी फ़ाइलों को पढ़ना मुश्किल है इसलिए किन्हीं 5 पॉइंटों को पेश किया जाए। नोडल काउंसिल के जरिए इन आपत्तियों को तय करें।
केंद्र की और से लड़ रहे जनरल तुषार
सी. जे.आई. संजीव खन्ना और जस्टिस पी. वी संजय कुमार, जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच इस केस पर सुनवाई कर रही है। केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पैरवी कर रहे हैं। वहीं कानून के खिलाफ कपिल सिब्बल, राजीव धवन, अभिषेक मनु सिंघवी, सीयू सिंह लड़ रहे हैं।