खबरिस्तान नेटवर्क: देश में पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए होने वाली टेस्टिंग और ट्रायल के लिए जापान फ्री में बुलेट ट्रेन देने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि मुंबई और अहमदाबाद में चलने वाली बुलेट ट्रेन का काम अभी भी चल रहा है और इसमें अभी कुछ सालों का समय लगेगा। ऐसे में भारत में बुलेट ट्रेन टेस्टिंग के लिए जापान शिंकानसेन के E5 और E3 मॉडल देगा। यह कई तरह की वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं।
E10 हो सकती है भारत में पहली बुलेट ट्रेन
भारत ने अपने पहले बुलेट ट्रेन रुट के लिए E5 ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी। इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन इसमें काफी देर हो गई और लागत भी काफी बढ़ गई है। E3 पुराना मॉडल भी है ऐसे में भारत E10 मॉडल में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है।
ट्रायल करेगा भारत और जापान
रिपोर्ट के अनुसार, जापान 2026 की शुरुआत में भारत को E5 और E3 सीरीज की एक-एक ट्रेन सेट भारत को देगा। इसके बाद उसमें टेस्टिंग इक्विपमेंट्स भी लगाए जाएंगे। ये टेस्टिंग ट्रेनें भविष्य में भारत में E10 ट्रेनों के संभावित उत्पादन में मदद करने के लिए हाई टेम्परेचर और धूल प्रभावों के साथ-साथ ड्राइविंग परिस्थितियों पर डेटा इकट्ठा कर सकते हैं।
2027 में होगी पहली बुलेट ट्रेन की डिलीवरी
रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड ट्रेन रुट के लिए शिंकानसेन की E10 ट्रेन चुनेगी। इसकी डिलीवरी 2027 में हो सकती है इस समय देश की पहली बुलेट ट्रेन आंशिक तौर पर खोले जाने की योजना बनाई जा रही है।