चीन के बच्चों में फैल रहा रहस्यमयी निमोनिया भारत पर असर डाल रहा है। चीन के माइकोप्लाज्मा निमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) के केस भारत में भी मौजूद है। नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को अप्रैल 2023 से अक्टूबर 2023 के बीच सात बच्चों में इसके सैंपल पॉजिटिव मिले है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चीन में बच्चों में एक तरह का निमोनिया फैल रहा है। ये एक सांस से जुड़ी बीमारी है, जो माइकोप्लाज्मा निमोनिया नाम के बैक्टीरिया से फैलती है। जो हमारे फेंफड़ों पर असर डालती है। दिल्ली AIIMS को इसी बैक्टीरिया के सैंपल यहां के बच्चों में भी मिले हैं।
इस तरह पता चले केस
लैंसेट माइक्रोब में पब्लिश एक रिपोर्ट में बताया गया कि इन्फेक्शन के शुरुआती दौर में किए गए PCR टेस्ट के जरिए से एक मामले के बारे में पता चला था। इसके बाद IgM एलिसा टेस्ट के जरिए छह और मामलों के बारे में पता चला है। इस टेस्ट को इन्फेक्शन की आखिरी स्टेजेस में भी किया जा सकता है।
IgM एलिसा टेस्ट के जरिए इंसान के शरीर में मायकोप्लाज्मा निमोनिया के खिलाफ बनीं एंटीबॉडीज का टेस्ट किया जाता है। PCR और IgM एलिसा टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 3 और 16 प्रतिशत है।
किस तरह फैल रहा चीनी निमोनिया
दिल्ली AIIMS एक ग्लोबल एसोसिएशन का हिस्सा है, जो मायकोप्लाज्मा निमोनिया के फैलने पर निगरानी रखने के लिए बनाया गया है। रिपोर्ट में दिल्ली AIIMS के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व प्रमुख और इस संघ की सदस्य डॉक्टर रमा चौधरी के हवाले से बताया गया कि 15 से 20 फीसदी मौकों पर मायकोप्लाज्मा निमोनिया कम्यूनिटी के जरिए फैलता है।
इसे वॉकिंग निमोनिया भी कहा जाता है
डॉ. चौधरी आगे बताती हैं कि इस निमोनिया के जरिए आमतौर पर कम इन्फेक्शन होता है। इसके चलते इसे वॉकिंग निमोनिया भी कहा जाता है। लेकिन कई मामलों में ये गंभीर भी हो सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत को मायकोप्लाज्मा निमोनिया का पता लगाने के लिए अपनी जांचें बढ़ाने की जरूरत है। फिलहाल इसकी जांच केवल दिल्ली AIIMS और कुछ अन्य केंद्रों पर ही हो रही है।
भारत सरकार रख रही नजर
चीन में बच्चों में एच9एन2 मामलों के प्रकोप और सांस संबंधी बीमारियों को लेकर भारत सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय इस स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है। निमोनिया के सामान्य लक्षणों में बलगम और बिना बलगम के साथ होने वाली खांसी, बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में दिक्कत होना शामिल है। चीन में फैले इस रहस्यमयी निमोनिया की बात करें तो इसके लक्षणों में बिना खांसी के तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन शामिल हैं।