भारत ने चीन पर एक बड़ी साइबर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। चीन से चल रहे भारत विरोधी 20 फेक अकाउंट और ग्रुप्स को डिलीट किया गया है। मेटा कंपनी के अनुसार ये अकाउंट साइबर स्पेस में चीन के हितों और भारत विरोधी नैरेटिव को प्रमोत करने में लगे हुए थे। इसमें तिब्बत और अरुणाचल प्रदेश के बारे में फर्जी सूचनाओं को फैलाया जा रहा था।
मेटा के अनुसार चीन से भारत के विरोधी में सबसे बड़ा फेक नेटवर्क चल रहा है। तिब्बत और अरुणाचल की क्षेत्रीय खबरों, संस्क्रति, खेल और यात्राओं के बारे में फर्जी पोस्ट से दुष्प्रचार हो रहा था। चीन इन फेक अकाउंट के लिए यूडर्स को आकर्षित करने के लिए पहले भारत समर्थित पोस्ट डालता है।
गलत इंफॉर्मेशन दी पोस्ट की
यूजर्स की संख्या बढ़ने पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बाल शोषण के वीडियो और अरुणाचल प्रदेश की बाउंड्री के बारे में गलत इंफॉर्मेशन पोस्ट की जाती है।
चीन फेक अटैक तेज करेगा
मेटा ने 2024 के लिए जारी रिपोर्ट में बताया गया है। कि भारत को निशाना बनाकर चीन फेक अटैक तेज करेगा। इसमें भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे में फर्जी सूचना फैलाना और चीन की सियासी व्यवस्था को प्रमोट करना है।