ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी एक खबर सामने आई है। दरअसल, मूसेवाला की मां चरण कौर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, इसमें उन्होंने बेटे की तस्वीरों के साथ हो रहे छेड़छाड़ पर नाराजगी जताई हैं। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का गलत इस्तेमाल करके सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर से पगड़ी हटाई गई है।
कहा - मेरा बेटा सच्च बोलता था
पोस्ट में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि "बराबरी न कर सको तो बदनामी शुरू कर दो। जब मेरा बेटा यह सब सच्ची बातें स्टेज पर करता था। तो कुछ लोग उसका विरोध करते थे। पर मेरा बेटा सच बोलता था। मेरे बेटे की तस्वीर से पगड़ी हटा कर न सिर्फ पग की बल्कि पूरे पंजाबियत की बेअदबी की गई है।
सख्त एक्शन लेने की दी धमकी
उन्होंने आगे कहा " AI की जो सुविधा मिली है उसे अच्छे काम में लगाओ, कुछ सीखो। मेरे जा चुके बेटे का मजाक उड़ा कर मेरा दिल मत दुखाओ। उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर किसी ने ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही गायक के फैंस ऐसी हरकत करने वालों की कड़ी निंदा कर रहे है।