ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं इसे देखते हुए अब यूपी के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। प्रयागराज में पड़ रही भाषण गर्मी के कारण सभी बोर्ड के 1 से 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। आज बुधवार से सभी स्कूल सुबह 7 बजे से खुलेंगे और दोपहर 12 बजे बंद होंगे।
डीएम रविंद्र कुमार मांदड के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। लखनऊ डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर आदेश जारी किए हैं। सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 बजे बंद होंगे।
दिल्ली में तापमान 40.2 डिग्री
भारत में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है । दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की गर्मी बने रहने की चेतावनी दी है मौसम विभाग की मानें तो कुछ राज्यों में आने वाले एक दो दिनों में बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं।
राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी
राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, कोटा और चित्तौड़गढ़ में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां 45.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। आने वाले दो दिनों तक राज्य में लू और रातें गर्म रह सकती हैं। लेकिन 10-11 अप्रैल से कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवा चलने से थोड़ी राहत मिल सकती है।
पंजाब में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
पंजाब में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लगातार मौसम करवट ले रहा है। राज्य का दिन का तापमान 43.1 डिग्री तक पहुंच गया है। आज बुधवार को मौसम विभाग ने 12 जिलों में येलो हीट वेव की चेतावनी और चार जिलों में ऑरेंज चेतावनी जारी की है। अब रात में भी गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज से वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो गया है। ऐसे में 9, 10 और 11 अप्रैल को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।