खबरिस्तान नेटवर्क: देश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं राजस्थान में हिटवेव का दौर शुरू हो गया है। जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर प्रसाशन ने स्कूल के समय में बदलाव कर दिया है। प्रदेश के जयपुर, बीकानेर, प्रतापगढ़ और कोटा में प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में बदलाव किया गया है।
सुबह 7:30 से दोपहर 11:30 बजे तक लगेगी क्लास
इस दौरान आज से स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक कर दिया गया है। इस लेकर जयपुर कलक्टर जितेंद्र सोनी, बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और अन्य जिला कलेक्टर ने नए टाइमिंग के लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। इससे बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी।
7 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में गर्मी का असर और तेज़ हो सकता है। 22 और 23 अप्रैल से दिन के तापमान में औसतन 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी संभव है। इसी कारण 23 अप्रैल को राजस्थान के 7 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।