खबरिस्तान नेटवर्क: लुधियाना के शिमलापुरी से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां प्रॉपर्टी विवाद के कारण बहन की हत्या कर भागे आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दो दिन पहले पुलिस को दिए बयानों में यह सामने आया कि आशा रानी ने यह आरोप लगाया था कि उसका बेटा प्रिंस शादीशुदा है। वह एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है।
प्रॉपर्टी के लिए भाई-बहन को करता था परेशान
आरोपी की मां ने बताया कि वह अक्सर मकान में हिस्सा लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ आता था। वह बहन और भाई के साथ झगड़ा भी करता था। झगड़ा करने पर उसकी बहन उसे रोक देती थी और इसी खुन्नस के कारण उसने 21 मार्च को शाम में घर में घुसकर बहन का चुन्नी के साथ गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह फरार हो गया था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला ने यह आरोप लगाया था कि जब घटना हुई तो वो और उसके साथ दो महिला रिश्तेदार उसके घर में ही थी। उन्होंने आरोपी को ऐसा करने से रोका भी था लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया था। सुत्रों से मिली जानकारी की मानें तो आरोपी भाई को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स में एक खुलासा भी किया है। उनके खुलासे से पूरा मामला ही पलट कर रख दिया है। रिपोर्ट में यह पता चला है कि लड़की मौत गला घोटने से नहीं बल्कि आत्महत्या के कारण हुई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि सोमवार तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। उसके बाद ही कानूनी कार्रवाई होगी।