ख़बरिस्तान नेटवर्क : जो लोग होम लोन या फिर कार लोन लेना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। क्यों RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया) ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटा दिया है। जिससे अब यह 6 फीसदी रह गई है। आने वाले दिनों में बैंक लोन और आपकी ईएमआई कम हो सकती है।
फरवरी महीने में भी की थी कटौती
RBI ने इससे पहले फरवरी के महीने में रेपो रेट में कटौती की थी। उस समय रेपो रेट 6.50 फीसदी थी, जिसके बाद उसे 0.25 फीसदी घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया था। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की ओर से ये कटौती करीब 5 साल बाद की गई थी।
रेपो रेट से क्या होगा फायदा
रेपो रेट घटने के बाद बैंक भी हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन्स पर अपनी ब्याज दरें कम कर सकते हैं। वहीं ब्याज दरें कम होंगी तो हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी। ज्यादा लोग रियल एस्टेट में निवेश कर सकेंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।