RBI ने ब्रिटेन से अपना 100 टन सोना वापिस मांगा लिया है। साल 1991 के बाद से यह पहला मौका है जब भारत के पास इतना अधिक सोना वापिस देश में आया है। भारत के पास 822.1 टन सोना है जिसमें 413.8 टन सोना विदेशों में जमा किया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक RBI ने पिछले कुछ सालों में सोना खरीदने वाले केंद्रीय बैंकों में से एक है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में रिजर्व बैंक सोने के भंडार में 27.5 टन सोना बढ़ा है। जिससे भारत की आर्थिक शक्ति भी बढ़ी है।
RBI भारत के साथ विदेश में भी रखता है सोना
RBI केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सोना रखता है। सभी देशों के केंद्रीय बैंक सोने को अलग-अलग जगहों पर रखना चाहते हैं, ताकि जोखिम कम हो सके। सबसे पहले तो सोने की सेफ्टी को ध्यान में रखा जाता है।
अमेरिका के पास है सबसे ज्यादा सोना, भारत 9वें नंबर
अगर दुनिया में सबसे अधिक सोने के भंडार की बात करें तो अमेरिका इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। अमेरिका के पास 8133.46 टन सोने के भंडार है। दूसरे नंबर पर जर्मनी 3352.65 और इटली 2451.88 टन सोने के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत 822.1 सोने के साथ नौवें नंबर पर है।