देश में त्योहारी सीजन आने वाला है। त्योहारी सीजन में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) लोगों को बड़ा तोहफा दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो RBI दीवाली से पहले होम लोन सस्ता, कार लोन कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो देश के कई परिवारों को इससे बड़ा फायदा होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की महंगाई प्रबंधन नीतियों की तारीफ करते हुए कहा गया कि अक्टूबर 2024 में ब्याज दरों में कटौती की संभावना है। इसका असर लोन लेने वालों पर भी पड़ेगा उनकी हर माह देने वाली EMI कम हो सकती है।
भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति, महंगाई पर नियंत्रण और सरकार की वित्तीय नीतियों को देखते हुए S&P ग्लोबल को विश्वास है कि देश की आर्थिक वृद्धि संतुलित रहेगी, जबकि ब्याज दरों में संभावित कटौती से घरेलू बाजार में नई जान आएगी।
इससे पहले अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने भी अपनी नीतिगत ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। इसके बाद RBI के अगले महीने इसमें 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की उम्मीद है।
ब्याज दरों में संभावित कटौती : रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई RBI के 4% टारगेट के करीब आ गई है। ऐसे में अक्टूबर 2024 में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जताई गई है। वित्त वर्ष में दो बार दरों में कटौती की संभावना है।
राजकोषीय नीति : सरकार ने बजट में वित्तीय समेकन पर जोर देते हुए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 2025-26 में 4.5 प्रतिशत रखा है। साथ ही, इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो आर्थिक विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण होगा।