गुड मॉर्निंग जी।
आज है इंडियन आर्मी डे
26 जनवरी को सीएम मान फरीदकोट में फहराएंगे झंडा
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पंजाब के अलग-अलग शहरों में राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में 400 स्कूलों को धमकी देने वाला अरेस्ट
दिल्ली के 400 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी देने वाले को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के मुताबिरक 12वीं क्लास में पढ़ने वाले आरोपी है। पढ़ें पूरी खबर
चाइना डोर के कारण 6 साल के बच्चे की मौ'त
तरनतारन की फतेह चक्क कॉलोनी में 6 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पतंग की डोर तारों पर पड़ गई। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में जलते सिलेंडर से परिवार पर हमला
लुधियाना के संदीला कालोनी में लोहड़ी वाली रात एक परिवार ने सिलेंडर को आग लगाकर अपने पड़ोसियों के घर पर फेंकने की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर
मशहूर पंजाबी एक्ट्रैस अस्पताल में भर्ती
मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिन्हें देखने के बाद फैंस भी चिंतित हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 15-16 को बारिश की संभावना
उत्तर भारत में एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
मोहाली में एक बार फिर से गिरी बिल्डिंग
मोहाली में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन शोरूम की दूसरी मंजिल का लेंटर गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर
होशियारपुर में सवारियों से भरी बस का एक्सीडेंट
पंजाब में धुंध का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिस वजह से आए दिन राज्य में हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला होशियारपुर से सामने आया है जहां सवारियों से भरी बस और एक ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हो गई। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में घर में हुआ जोरदार ब्लास्ट
पंजाब के अमृतसर से ब्लास्ट की खबर सामने आई है। यह ब्लास्ट अमृतसर में जुझार सिंह एवेन्यू इलाके में स्थित एक घर में हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब पुलिस की छुट्टियां कैंसिल
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तरफ से यह आदेश जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
15 जनवरी 2025 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि है। इस तिथि पर पुष्य नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल 12:30 − 13:48 मिनट तक है। चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपको किसी टारगेट को पूरा करने का मौका मिलेगा। पारिवारिक समस्याएं फिर से परेशान करेंगी। वरिष्ठ सदस्य आपको यदि कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी। आपको अपने बढ़ते खर्चों को कंट्रोल करने की आवश्यकता है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपको छुटपुट लाभ की योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा। आप किसी से धन को लेकर कोई वादा सोच समझकर करें। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आपका आत्म विश्वास मजबूत रहेगा, जिससे आपके कामों को करने में आसानी होगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर आपसी मतभेद चल रहे हैं, तो आप उसे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। आपको किसी काम को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है।
सिंह (Leo)
सिंह राशि आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको किसी की बातों में आने से बचना होगा। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप कुछ नए कामों को लेकर योजना बना सकते हैं। आपके मन में किसी बात को लेकर यदि सुझाव आएं, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, तो उन्हें अधिक मेहनत की आवश्यकता है। आपको अपने आस-पड़ोस में हो रही किसी बात पर वाद-विवाद से दूर रहना होगा। कोई कानूनी मामला आपके लिए सिरदर्द बनेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके कार्य क्षमता को बढ़ाने वाला रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी कार्य क्षमता बढ़ने से खुशी होगी। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आप सामाजिक क्षेत्रों में थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाएं। आपके कुछ विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश करेंगे। आपका मन आज किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। कोई तकनीकी समस्या आने से आप परेशान रहेंगे। आपको किसी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। साझेदारी में कोई काम करने से आपको बचना होगा। वैवाहिक जीवन में आपको तालमेल बनकर चलने की आवश्यकता है।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य की दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपका आत्मविश्वास पहले से बेहतर रहेगा। आपको कोई जोखिम लेने से बचना होगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कोई निर्णय भावुकता में लेने से बचना होगा। संतान आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है। स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा। आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर थोड़ा समय देने की आवश्यकता है, तभी वह पूरा होगा।