पंजाब में धुंध का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिस वजह से आए दिन राज्य में हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला होशियारपुर से सामने आया है जहां सवारियों से भरी बस और एक ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोग गंभीर हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भेज दिया गया है। जबकि हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
जालंधर-होशियारपुर रोड पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जालंधर होशियारपुर रोड पर मंडियाला गांव के पास धुंध के कारण सवारियों से भरी बस ट्राले से जा टकराई। हादसे के बाद सुबह-सुबह बीच सड़क पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद लोगों ने सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को घटना की जानकारी दी।
हादसे में 4 लोग जख्मी
इस हादसे में 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका ईलाज चल रहा है। जबकि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उमड़ी भीड़ को हटाया और ट्रैफिक को क्लियर करवा रही है।