मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिन्हें देखने के बाद फैंस भी चिंतित हो गए हैं। दरअसल, इन तस्वीरों में पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं। हिमांशी को अस्पताल में भर्ती देख फैंस चिंतित हैं और सभी एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती
इन तस्वीरों को खुद हिमांशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। 13 जनवरी को हिमांशी ने 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में हिमांशी अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है। लेकिन, वे इस स्थिति में कैसे ? इस सवाल का अभी तक जवाब नहीं दिया गया है।
अस्पताल में मेकअप करती दिखीं हिमांशी
इन तस्वीरों में हिमांशी को मेकअप लगाते हुए भी देखा जा सकता है। वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठी, लिपस्टिक लगाती और शीशे में खुद को देखती नजर आ रही हैं। अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी देते हुए हिमांशी ने एक कॉस्मेटिक ब्रांड का प्रमोशन भी किया है। उनका ब्रांड लॉन्च होने वाला है और वह इसे लेकर इतनी उत्साहित हैं कि वह अस्पताल से ही इसका प्रचार कर रही हैं।वहीं दूसरी तरफ कमेंट सेक्शन में कुछ लोग कह रहे हैं कि हिमांशी को बुखार था फिर भी वह शूटिंग कर रही थीं।