लुधियाना के संदीला कालोनी में लोहड़ी वाली रात एक परिवार ने सिलेंडर को आग लगाकर अपने पड़ोसियों के घर पर फेंकने की कोशिश की। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें एक व्यक्ति गैस सिलेंडर को आग लगाता है और उसके बाद फिर उसे पड़ोसी के घर पर फेंकने की कोशिश करता है।
जान बचाने के लिए छिपे लगे
पीड़ितों के मुताबिक आरोपियों ने सिर्फ जलते हुए सिलेंडर से नहीं बल्कि तलवार व अन्य तेजधार हथियार के साथ उन पर हमला करने कोशिश की। जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी कर चुका है परेशान
पीड़ित परिवार का आगे कहना है कि आरोपी और उसका परिवार पहले भी कई बार परेशान कर चुका है। इसे लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी दी गई है, पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बाद पूरा मोहल्ला डरा हुआ है।