दिल्ली के 400 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी देने वाले को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के मुताबिरक 12वीं क्लास में पढ़ने वाले आरोपी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है कि बच्चे के पीछे कहीं किसी हाथ तो नहीं जो उससे यह करवा रहा था। पुलिस आरोपी के परिवार से भी पूछताछ कर रही है।
NGO से जुड़ा है बच्चे का परिवार
पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाले बच्चे का परिवार NGO से जुड़ा है। इसी NGO ने आतंकी अफजल गुरु के फांसी का विरोध भी किया था। पुलिस अब परिवार से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस की की टीमें अब इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच करने में जुटी हुई हैं।
मोबाइल और लैपटॉप लिया कब्जे में
स्पेशल पुलिस कमिश्नर मधुप तिवारी ने पुलिस हेडक्वाटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारी टीमों ने 8 जनवरी को आए ई-मेल के बाद नाबालिग को ट्रैक किया। ई-मेल भेजने वाला नाबालिग था, इसलिए टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया।