पंजाब के अमृतसर से ब्लास्ट की खबर सामने आई है। यह ब्लास्ट अमृतसर में जुझार सिंह एवेन्यू इलाके में स्थित एक घर में हुआ है । जानकारी के अनुसार एक फौजी ने अपने ही घर में आग लगा दी। जिसके कारण आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं घर के बाहर खड़ी गाड़ी और बाइक को आग लगा दी, जिसके कारण धमाका हुआ। आग से कार और बाइक धू-धू कर जलकर राख गई। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
घरेलू विवाद के चलते परेशान था फौजी
इस घटना के बाद पुलिस ने फौजी को हिरासत में ले लिया है, लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि फौजी घरेलू विवाद के चलते परेशान था। प्रगट सिंह सेना में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं और वह छुट्टियां पर अपने घर मजीठा आया हुआ था।
स्विफ्ट कार, मोटरसाइकिल और अपने घर में लगाई आग
लेकिन घरेलू कलह के कारण सूबेदार प्रगट सिंह ने अपनी स्विफ्ट कार, मोटरसाइकिल और अपने घर में आग लगाई है। घरेलू कलह के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
फौजी को पुलिस ने लिया हिरासत में
इस आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और सूबेदार प्रगट सिंह को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आग से हुए नुकसान का जायजा ले रही है।