अमृतसर के थाना खलचियां के अधीन आते GT रोड के पास पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। बता दें कि दोनों ही तस्कर एक सुनसान जगह पर गाड़ी लगाकर बैठे हुए थे।
पुलिस ने तस्करों पर दर्ज किया मामला
गोलीबारी में दोनों तस्करों को पुलिस ने घायल कर दिया। जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। तस्करों की पहचान सुखचिंदर सिंह निवासी समाना कलां थाना मोरिंडा रूपनगर और आकाशदीप सिंह निवासी ईउद मोरिंडा रूप नगर के रूप में हुई है। दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
भागने का मौका न मिलने पर हुई फायरिंग
नाईट पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्करों ने भागने की कोशिश की। जब उन्हें भागने का अवसर नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरु कर दी। पुलिस ने दोनों तस्करों पर मामला दर्ज कर लिया है।