26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तरफ से यह आदेश जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि 27 जनवरी तक पंजाब में किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। पुलिस 24 घंटे राज्य की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी।
26 जनवरी को होता है बड़ा प्रोग्राम
दरअसल 26 जनवरी को गणतंत्र के मौके पर राज्य के कई शहरों में बड़े लेवल पर प्रोग्राम किए जाते हैं। जिसमें मुख्मयंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री तक ध्वजारोहण करने आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर और राज्य की सुरक्षा को मुस्तैद कर दिया जाता है। जिस वजह से पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं।
आईजी सुखचैन गिल ने भी दिया बयान
वहीं इसे लेकर आईजी डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। राज्य में किसी भी पुलिसकर्मी को 27 जनवरी तक छुट्टी नहीं दी जाएगी।