गुड मॉर्निंग जी।
आज है भारतीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन
केरल में 24 साल की युवती को फांसी की सजा
केरल के तिरुवनंतपुरम की डिस्ट्रिक कोर्ट ने सोमवार को एक युवती को फांसी की सजा सुनाई है। 24 साल की युवती ने अक्टूबर 2022 को अपने बॉयफ्रेंड शेरोन राज को आयुर्वेदिक टॉनिक में जहर देकर उसकी हत्या की थी। पढ़ें पूरी खबर
कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी को उम्रकैद की सजा
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को मरते दम तक उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में चलेंगी पानी वाली बसें, सरकार बना रही योजना
पंजाब में जल बसें फिर से चलेंगी। पंजाब सरकार की बैठक में इसे हरी झंडी मिल गई है। आम आदमी पार्टी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
Chandigarh Mayor Election स्थगित
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को हाईकोर्ट ने 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। हाईकोर्ट ने यह फैसला चुनाव तारीख और चुनाव प्रक्रिया को लेकर दायर याचिका पर यह फैसला सुनाया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में स्कूल के पास लगी भीषण आग
जालंधर के अलावलपुर में स्कूल के पास गन्ने की खोरी (वेस्टेज) को अचानक आग लग गई। जिस कारण पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना को मिली पहली महिला मेयर
पंजाब की सबसे बड़े नगर निगम लुधियाना को आज अपनी पहली महिला मेयर मिल गई है। प्रिंसिपल इंदरजीत कौर को लुधियाना की नई मेयर बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
फिर बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां
उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है । जिसके कारण प्रशासन ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते कक्षा 5 तक के स्कूलों को 21 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव
पंजाब में एक बार से बारिश की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के सक्रिय होने से दो दिन तक 17 जिलों में बारिश के आसार बन रहे है। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
Kulhad Pizza Couple ने छोड़ा देश!
Kulhad Pizza Couple पर भारत देश छोड़कर विदेश शिफ्ट हो गया है। जानकारी सामने आई है कि कपल ने अपने बेटे वारिस के साथ देश में कारोबार को छोड़कर इंग्लैंड शिफ्ट हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में नेशनल हाईवे पर हुआ जोरदार ब्लास्ट
पंजाब में देर रात जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ। ट्रक का अचानक टायर फटने के कारण वह पुल से नीचे गिर गया। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
21 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है। सप्तमी तिथि मंगलवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। 21 जनवरी को पूरा दिन पार कर देर रात 3 बजकर 49 मिनट तक धृति योग रहेगा। साथ ही मंगलवार रात 11 बजकर 36 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 21 जनवरी को सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर मंगल वक्री गति से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए मंगलवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम में आप बेवजह न उलझें। आपको किसी से पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचना होगा। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नई प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। राजनीतिक लोगों के मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आप किसी से वाहन मांगकर न चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना बनती दिख रही है। जल्दबाजी में आप परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपने परिवार में शांति बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको अपने कामों में धैर्य और साहस से काम लेना होगा। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग खुलेंगे। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्या काफी हद तक दूर होंगी, लेकिन आपको अपनी सेहत के मामले में लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति के खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है। आप जीवनसाथी को कोई ज्वेलरी या गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। यदि आपको किसी बात को लेकर कोई टेंशन थी, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलता दिख रहा है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। आपकी इनकम बढ़ने से खुशी होगी। बिजनेस कर रहे लोगों को साझेदारी में कोई काम करने से बचना होगा। आप किसी वाद-विवाद को लेकर परेशान थे, तो वह भी दूर होगा। आप कोई जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें। यदि आपकी कोई डील प्रॉपर्टी को लेकर अटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद-विवाद की स्थिति खड़ी हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में प्रेम और सहयोग बना रहेगा। दोनों को एक दूसरे का साथ खूब पसंद आएगा।
तुला (Libra)
आज के दिन आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने व्यवसाय में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। आप किसी लेनदेन से संबंधित समस्या को लेकर यदि परेशान थे, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आज आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप खानपान पर पूरा ध्यान दें। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। सरकारी क्षेत्रों में आपको सफलता मिलेगी। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं पहले से बेहतर रहेंगी। कोई सरकारी टेंडर आपको मिल सकता है। आप अपने बिजनेस को विदेशों तक ले जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। संतान का किसी मनचाहे कोर्स में एडमिशन हो सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। कानूनी मामलों में अपना लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं, जो लोग नौकरी में अपने सहयोगियों से परेशान चल रहे हैं, वह किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं। आपके मनमौजी स्वभाव के कारण लोग आपसे परेशान रहेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको कोई धन संबंधित मदद मिलती दिख रही है। धर्म-कर्म के कार्यों में आप सोच समझकर हाथ बढ़ाएं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी, जिन पर आपको पूरा ध्यान देना होगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आपके घर के कुछ काम यदि पेंडिंग थे, तो आप उन्हें भी आसानी से पूरा कर सकेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान के विवाह में यदि कुछ देरी हो रही थी, तो वह भी दूर होगी।