चंडीगढ़ मेयर चुनाव को हाईकोर्ट ने 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। हाईकोर्ट ने यह फैसला चुनाव तारीख और चुनाव प्रक्रिया को लेकर दायर याचिका पर यह फैसला सुनाया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया और चुनाव की तारीख को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
भाजपा घोषित कर चुकी है उम्मीदवार
मेयर चुनाव को लेकर भाजपा अपने उम्मीगदवार के नाम का भी ऐलान कर चुकी है। भाजपा ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बनाया है। जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए बिमला दुबे और लखबीर सिंह बिल्लू के नाम तय किए हैं।
भाजपा के पास हैं सबसे ज्यादा पार्षद
अगर चंडीगढ़ मेयर की बात करें तो भाजपा 15 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। जबकि आम आदमी पार्टी के पास 13 और कांग्रेस के पास सांसद मनीष तिवारी को मिलाकर 8 सदस्य हैं। बहुमत का आंकड़ा 18 का है।