पंजाब में एक बार से बारिश की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के सक्रिय होने से दो दिन तक 17 जिलों में बारिश के आसार बन रहे है। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के कारण दिन का अधिकतम तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक बना हुआ है।
22 जनवरी को प्रभावित करेगा वेस्टर्न डिस्टर्बन्स
बता दें कि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स 18 जनवरी को सक्रिय हुआ। इसका असर पहाड़ी इलाकों में देखा जा रहा है। 23 जनवरी तक पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 22-23 जनवरी को मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं पंजाब को वेस्टर्न डिस्टर्बन्स 22 जनवरी को प्रभावित करेगा।
इन जिलों में बारिश की संभावना
जिसके बाद 22 जनवरी को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला में बारिश होने की संभावना है।
मोहाली रहा सबसे ठंडा
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पंजाब में मोहाली सबसे ठंडा शहर रहा। जहां न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रविवार शाम को सबसे अधिक तापमान मोहाली में दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में पिछले 24 घंटों में तापमान में 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद तापमान सामान्य दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है । जिसके कारण प्रशासन ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते कक्षा 5 तक के स्कूलों को 21 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। मीरजापुर, अयोध्या और अन्य प्रभावित जिलों में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने यह निर्णय लिया है। यह आदेश सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों (सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड सहित) पर लागू होगा।