पंजाब में फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वही अब ताजा मामला होशियारपुर के हुसैनपुर स्थित मॉडल टाउन इलाके का है, जहां समाजसेवी और यूट्यूबर सैम हुसैनपुरी के घर के बाहर फायरिंग कि गई । घटना रात करीब 12:45 बजे हुई, जब दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर के गेट पर दो राउंड गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए।
फायरिंग के समय घर में सो रहे थे सैम हुसैनपुरी
यह सारी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें आरोपी घटना को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं। जानकारी देते हुए सैम हुसैनपुरी ने बताया कि फायरिंग के समय वह घर के अंदर सो रहे थे। गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आए तो गेट के पास दो खोखे पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने उन्हें दो गनमैन सुरक्षा में दिए
बता दे कि सैम हुसैनपुरी को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। साथ ही पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि जालंधर की तरह उनके घर पर भी ग्रेनेड हमला किया जाएगा। इस धमकी के बाद हुसैनपुर पुलिस ने उन्हें दो गनमैन सुरक्षा में दिए है।