पंजाब की मशहूर गायिका, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अनमोल गगन मान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था, लेकिन अब उन्हें पंजाब विधानसभा की क्वेश्चन एंड रेफरेंसेज कमेटी से हटा दिया गया है।उनकी जगह राजपुरा की विधायक नीना मित्तल को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
इसी तरह, तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन से खाली हुई एक अन्य कमेटी में अजनाला के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल को शामिल किया गया है। विधानसभा सचिवालय के आदेश के अनुसार, यह बदलाव स्पीकर ने विधानसभा नियम 183 के तहत किया है। वहीं, कुलदीप सिंह धालीवाल की नियुक्ति नियम 180(3) के तहत की गई है।
विधानसभा की तरफ से जारी किया आदेश
विधानसभा की तरफ से जारी आदेश में लिखा है कि स्पीकर की तरफ से पंजाब विधानसभा के नियम 183 के अधीन यह कार्रवाई की गई है। वहीं, कमेटी में रहते समय के लिए अनमोल गगन मान की जगह नीना मित्तल को मनोनीत किया है। इसी तरह 27 जून 2025 को तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मौत हो गई थी। इस वजह से कारोबार कमेटी की एक सीट खाली हो गई थी। वहां पर अब कुलदीप सिंह धालीवाल को नियुक्त किया गया। स्पीकर ने विधानसभा के नियम 180(3) के तहत यह कार्रवाई की है।
मिस मोहाली पंजाबन का ताज भी पहना
अनमोल गगन मान का जन्म मानसा जिले में 1990 को हुआ था, पर उनका पालन पोषण मोहाली में हुआ। मान ने कम उम्र में संगीत और डांस को अपनाया। 2013 में अनमोल गगन मान ने चंडीगढ़ में एमसीएम डीएवी कॉलेज से मनोविज्ञान और संगीत में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। 2013 में मिस वर्ल्ड पंजाबन में मिस मोहाली पंजाबन का ताज भी उन्होंने पहना। हालांकि इसके बाद मान 2014 में इंग्लैंड चली गईं। जहां उन्होंने विश्व लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता भी रहीं। इसके बाद साल 2015 में अनमोल गगन मान का पहला गाना शौकीन जट्ट सामने आया। इस गाने के बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पहचान बनाई।
गायिका का प्रोफेशन छोड़ राजनीति में की एंट्री
अनमोल गगन मान ने 2020 में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। अपना गायिका का प्रोफेशन छोड़ राजनीति में पूरा समय देना शुरू कर दिया था। इसके बाद चुनाव में अनमोल गगन मान को आप ने खरड़ से टिकट देकर उनपर भरोसा जताया, जिस पर वह खरी उतरीं
अकाली उम्मीदवार को हराया
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उम्मीदवार रणजीत सिंह गिल को अनमोल गगन ने 37718 वोटों के अंतर से हराया । जिसके बाद अनमोल गगन मान गिल को बड़े अंतर से हराकर विधानसभा में पहुंची थी। जिसके बाद उन्हें सीएम भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्री बनाया।