राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला है। लुटियन्स दिल्ली के 11 मूर्ति इलाके मे राष्ट्रपति भवन से महज दो किलोमीटर दूर एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने दो पैदल चल रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
वाहन के अंदर शराब की बोतलें मिली
थार इतनी तेज गति से चल रही थी कि टक्कर के बाद उसका अगला टायर अलग हो गया और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय गाड़ी में केवल चालक मौजूद था। पुलिस जांच में वाहन के अंदर शराब की बोतलें मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चालक नशे की हालत में था या नहीं।
आरोपी चालक को हिरासत में लिया
फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि थार पर ओवरस्पीड का चालान भी हुआ था।घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे के समय वाहन इतनी तेज रफ्तार से क्यों चल रहा था और क्या चालक शराब के नशे में था।