कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे में दो बार हमला हो चुका है। पहला हमला 9 जुलाई को हुआ था और अब दूसरा हमला 7 अगस्त को किया गया है। दोनों बार हमला करने के बाद इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा की गई। जिसके बाद अब भारतीय मूल के खतरनाक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग कनाडा में ज़ोर पकड़ रही है और कनाडाई नेताओं ने गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कनाडा की मंत्री रूबी सहोता ने कहा है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।
लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग
कनाडा में कई हत्याओं और जबरन वसूली के मामलों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है । बता दे कि घटनाओं के बाद, सोशल मीडिया पर खुलकर ज़िम्मेदारी लेने वाले इस गिरोह का आतंक कनाडाई नेताओं को भी सताने लगा है। जिसके चलते इसे आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग उठ रही है।