पंजाब में वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) फिर से एक्टिव हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की ओर से अगले 2 दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी की ओर से बारिश और तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है।
सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटियाला में तूफान की आशंका है। वहीं लुधियाना में बादल छाए रहेंगे। 20 अप्रैल को पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, एसबीएस नगर, रूपनगर, पटियाला और संगरूर में बारिश की उम्मीद है। जबकि पश्चिमी मालवा में 20 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आएगी।