वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के एक्टिव होने से 1 मार्च से मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। वहीं 1 और 2 मार्च को पूरे पंजाब में भारी बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है, जिसके करण मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
1 मार्च से 3 मार्च तक प्रदेश के कई स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कुछ जगहों पर बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की भी आशंका है ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बन्स शुक्रवार से एक्टिव हो जाएगा। इस दौरान अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं। जबकि, अन्य पूरे पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
वहीं, शनिवार के लिए जालंधर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला, मोगा, होशियारपुर,अमृतसर, गुरदासपुर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जबकि, फाजिल्का, फिरोजपुर, मुक्तसर, फरीदकोट, बठिंडा और मानसा में येलो अलर्ट है।
जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ स्थानों पर आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, 1 मार्च, को अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश/बर्फबारी और 2 मार्च को भारी से बहुत भारी बारिश /बर्फबारी होने की संभावना है।
उत्तराखंड मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 1 और 2 मार्च को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इसी के साथ, 1 और2 मार्च को उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी।
हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो 01 मार्च को हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखन को मिलेगी । साथ में 2 मार्च को ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली की बात करें तो 1 मार्च की रात को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 2 मार्च को देश की राजधानी नई दिल्ली में आसमान में बादलों का डेरा रहेगा।
हिमाचल में बर्फबारी को लेकर अलर्ट
वहीं, हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय एरिया में हुई बर्फबारी से कई रास्ते बाधित हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में आज बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही IMD ने हिमाचल प्रदेश में 1 मार्च, को अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश/बर्फबारी और 2 मार्च को भारी से बहुत भारी बारिश /बर्फबारी होने की संभावना है।