पंजाब के कई हिस्सों में 10 अगस्त को बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके कारण मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। खासकर हिमाचल प्रदेश से सटे ज़िलों जैसे पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कुछ इलाकों में हल्की बारिश
बीते दिन राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसके बाद औसत तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, आज के बाद मानसून एक बार फिर 14 अगस्त से सक्रिय होने की उम्मीद है, जिसके बाद एक बार फिर से येलो अलर्ट जारी किया जाएगा।
तापमान में हल्का इजाफा
मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार, आज राज्य का औसत अधिकतम तापमान 1.6°C बढ़ा है, लेकिन यह अब भी सामान्य के आसपास है।अबोहर में सबसे अधिक तापमान 36.8°C रिकॉर्ड किया गया।
3 अगस्त तक सामान्य रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 10 अगस्त को पंजाब के कुछ उत्तरी और मध्य जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में भारी बारिश की संभावना है। जिसके बाद 11 से 13 अगस्त तक पूरे राज्य में मौसम सामान्य रहेगा। वहीं 14 अगस्त से दोबारा से राज्य में बारिश-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।