पंजाब में मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है, जिसके कारण कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जीरकपुर, मोहाली, राजपुरा समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 4 दिनों तक यही स्थिति रहेगी।
आपको बता दें कि मॉनसून अब देश के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच चुका है। इसका असर बिहार से लेकर पंजाब और हरियाणा तक दिखेगा। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि यह बारिश लोगों के लिए राहत की बजाय आफत बन सकती है।
7 जिलों में येलो अलर्ट, 7 में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब के 14 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, मलेरकोटला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हरियाणा में आज मानसून एक्टिव रहने वाला है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। 24 घंटे के दौरान हरियाणा के महेंद्रगढ़, सिरसा और चंडीगढ़ में तेज बारिश होगी। महेंद्रगढ़ और हिसार में ढाई फीट पानी सड़कों पर खड़ा है, जिसके कारण वहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
दिल्ली में अगले 3 दिन तक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज भारी बारिश की चेतावनी के साथ अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बुधवार 3 जुलाई को भारी बारिश के साथ अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर रहने की उम्मीद है। गुरुवार को भी हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं यूपी के मौसम की बात करे तो अब पूरे यूपी में मानसून एक्टिव हो चुका है। लखनऊ-बहराइच समेत 10 शहरों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बलरामपुर में इतनी बारिश हुई कि घरों में पानी भर गया, जिसमें डूबकर 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। मरोहा में 3 दिन की बरसात से मकान ढह गया। जिसके कारण मलबे में दबकर 8 साल के बच्चे की मौत हो गई।
बेवजह घर से बाहर न निकलें
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि जरूरी काम से ही बाहर निकले। पेड़-होर्डिंग्स के पास न खड़े हों।