पंजाब में आज भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। आज और कल यानी 26 और 27 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बेशक पंजाब के सभी जिलों में सुबह के वक्त धूप खिल रही है, लेकिन मौसम का मिजाज अचानक बदल सकता है। किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है।
आपको बता दें कि पंजाब में इस वक्त गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है। किसानों की कुछ फसलें खेतों में खड़ी हैं और कुछ फसलें मंडियों में पड़ी हैं। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान ने किसानों को चिंता में डाल दिया है।
पंजाब में 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बारिश के साथ-साथ तूफान की भी आशंका जताई गई है, जबकि भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
इस सीरीज के तहत पंजाब 29 अप्रैल को ग्रीन जोन में आ जाएगा। इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है क्योंकि पंजाब का मौजूदा मौसम कई बदलावों के संकेत दे रहा है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में हुई ओलावृष्टि के दौरान देखने को मिला है।
बीते दिनों भारी ओलावृष्टि हुई थी और मौसम को देखकर नहीं लग रहा था कि पंजाब में ओलावृष्टि हो सकती है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल सकती है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है।